महराजगंज : सीएमओ ने कोविड बचाव का लिया जायजा

भास्कर ब्यूरो 
महराजगंज(धानी बाजार) :
चौथी लहर को देखते हुए सीएमओ डा. ए.के.श्रीवास्तव सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी में बने कोविड वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण में माँकड्रिल के तहत व्यवस्थाओं का परीक्षण किया।

 कोविड के प्रति स्वास्थ्य कर्मियों की सजगता और तत्परता को मार्क ड्रिल के माध्यम से परखा गया।समय करीब 3 बजे के लगभग  खांसी,बुखार व सांस लेने में तकलीफ के साथ आये रोगी को पीपी किट लिवास में अस्पताल के डा.नीरज सिंह ने जांच किया।उन्होंने रोगी की बीपी,पल्स,ऑक्सीजन लेवल  की जांच करने के बाद मरीज की  स्थिति को देखते हुये उसे पीडियाट्रिक आई.सी.यू में शिफ्ट कराया।मरीज को ऑक्सीजन देते हुवे उसके स्वास्थ्य में सुधार होने पर उपचार की व्यवस्था कर उसे एम्बुलेंस के माध्यम से घर भेजवाया।

सीएमओ डा.ए.के.श्रीवास्तव ने बताया कि 14 बेडो का बना कोविड वार्ड का परीक्षण किया गया जो सुचारू रूप से काम कर रहा है। अस्पताल कोविड मरीजों के उपचार के लिए पूरी तरह तैयार है। इस मौके पर सी.एच.सी.धानी के अधीक्षक डा. प्रकाश चन्द्र चौधरी, डा.ऐशवरजीत, डा.संजय मिश्रा, फार्मासिस्ट सत्यप्रकाश मिश्रा, प्रदीप त्रिपाठी, राकेश मणि आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें