सिंदुरिया,महाराजगंज। जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा अभियान के प्रति आज सभी ग्राम सभाओं में तथा शिक्षण संस्थाओं पर शपथ ग्रहण एवं आम जनमानस को यातायात के प्रति जागरूक किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास के निर्देशानुसार मिठौरा ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों पर सड़क सुरक्षा अभियान के प्रति ग्राम प्रधान व रोजगार सेवकों की मौजूदगी में ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा अभियान के प्रति शपथ ग्रहण दिलाया गया साथ ही सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन करने के लिए जागरूक भी किया गया।
मिठौरा विकास खण्ड क्षेत्र के समस्त ग्राम सभाओं तथा विद्यालयों पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
इसी क्रम में विकासखंड के समस्त प्राथमिक विद्यालय व माध्यमिक विद्यालयों पर तथा मदरसों पर प्रधानाध्यापक/प्रिंसिपल ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियम व यातायात के संबंध में शपथ दिलाते हुए पालन करने की भी बात कही।वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर जनपद के सभी थाना व चौकी पर थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी के नेतृत्व में यातायात के प्रति शपथ दिलाई गई साथ ही यातायात के नियमों को कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया।
इसी क्रम में स्थानीय थाना पर थानाध्यक्ष नासिर हुसैन के नेतृत्व में यातायात के प्रति शपथ ग्रहण दिलाया गया। साथ ही यातयात के नियमों को कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक मृत्युंजय पाठक,राजेन्द्र प्रसाद,वीरेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।