महाराजगंज : दोस्त के साथ नहाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत

भास्कर ब्यूरो
धानी बाजार\महाराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोईलाडाड में राप्ती नदी मे नहाने गये एक युवक की डूबने से मौत हो गई।घटना से परिजनों में मातम छा गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोईलाडाड निवासी रवि चौरसिया पुत्र स्वर्गीय अविनाश चौरसिया उम्र लगभग 16 वर्ष अपने दोस्तों के साथ राप्ती नदी में नहाने के लिए गया था।

परिजनों के अनुसार रवि प्रतिदिन गाँव के अन्य युवकों के साथ नदी नहाने जाता था।शानिवार की सुबह रवि गाँव के कुछ युवको के साथ नदी में नहाने के लिए गया नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया जबकि उसके साथ में नहा रहे युवक किनारे ही नहा रहे थे। रवि के आवाज देने पर उसके साथ नहा रहे युवकों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक रवि गहरे पानी में समा गया।

घटना की जानकारी होते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुँच कर रवि की तलाश में जुट गये।गांव के लोग नदी में कूद पड़े और रवि को ढूंढने लगे कुछ घण्टे की तलाश के बाद रवि की लाश मिली।परिवारवालों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर तहसीलदार फरेंदा वाचस्पति सिंह,सीओ कोमल प्रसाद मिश्र, थानाध्यक्ष बृजमनगंज मय फोर्स घटना स्थल पर मौजूद गए।

इस दौरान पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह,छठठू सिंह,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल शर्मा,गुलाब चौरसिया,अयोध्या सहानी आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना