महाराजगंज : 13वीं राष्ट्रीय ओपेन ताइक्वांडो में पदक प्राप्त करने वाले बच्चों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

महाराजगंज। जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहा कि  जनपद के बच्चों में अपार प्रतिभा है, बस जरूरत उन्हें उचित प्रशिक्षण व मौके मिलने की है। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रशिक्षकों को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दिया। जिलाधिकारी  ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में ग्राम व ब्लॉक स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन और ओपन जिम व मनरेगा पार्क का निर्माण ऐसी ही प्रतिभाओं को खोजने व तराशने के लिए किया जा रहा है।

जनपद की ओर से 13वीं राष्ट्रीय ओपेन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम में 06 खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया, जिसमें रवि चौहान, दीपिका पटेल व हर्षिता चौहान ने कांस्य पदक प्राप्त कर जनपद को गौरवान्वित किया जबकि लकी चौहान, शाहिल अंसारी व श्याम चौधरी ने भी उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जनपद का मान बढ़ाया।

इस अवसर ताइक्वांडो प्रशिक्षक रिजवान अहमद जैदी, राहुल राय, ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अभिषेक विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना