दैनिक भास्कर व्यूरो
महाराजगंज । सिंदुरिया में स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लेदवां निवासी एक युवक ने थाना पर तैनात एक दीवान पर लात-घूसों से मारने-पीटने व रिश्वत के रूप में पांच हजार रुपये लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक में एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का मांग किया गया है। लेदवां निवासी अमरजीत सहानी ने पुलिस अधीक्षक को अपने दिए गए शिकायती पत्र में लिखा है कि रविवार की रात करीब 10 बजे हमारे और हमारे दो भाइयों के बीच बच्चों के झगड़ा को लेकर विवाद हो गया था । सूचना पर सिंदुरिया थाना की डायल -112 पुलिस ने पहुंचकर हम तीनों भाइयों को रात को ही थाने पर उठा लाई थी । साथ ही हम तीनों भाइयों को थाना के अंदर लाकअप में बंद कर दिया।
पीड़ित ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार
रात को ही हमारे क्षेत्र के हल्का दीवान द्वारा हमको लात और घूसों से बुरी तरह से मारा और पीटा गया। हल्का दीवान द्वारा रात को ही हमको मेरे परिवार से बात कराकर पांच हजार रुपये की मांग किया गया। जब तक मेरे परिवार वाले पैसा लाकर उनको दिया नही, तब तक उनके द्वारा हमे प्रताड़ित किया गया। पीड़ित ने हल्का दीवान पर यह भी आरोप लगाया है कि सुबह हो गया लेकिन रात से ही हमको बाथरूम और शौच के लिए तक जाने नही दिया गया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष कंचन राय ने बताया कि युवक की आरोप पूरी तरह निराधार है। इस तरह की कोई भी बात नही है।