महाराजगंज : डीएम व एसपी ने कोठीभार थाने में सुनी फरियाद

भास्कर ब्यूरो

सिसवा बाजार/महाराजगंज। कोठीभार थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने फरियादियों की फरियाद को सुनकर मामलों का त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। इस बीच आए कुल तेरह मामलों में मात्र एक मामले का डीएम व एसपी द्वारा निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार करीब बारह बजे कोठीभार थाने में पहुंचे। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुना। एसपी ने कड़ा रुख अपनाते हुए मातहतों को भूमि विवाद के मामलों को जल्द से जल्द निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया।एसपी ने थाने के अभिलेखों का निरीक्षण कर असंतोष ज़ाहिर किया।इस दौरान एएसपी निवेश कटियार, एसडीएम निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा, सीओ सुनील दत्त दूबे, एसओ राम आशीष सिंह, एसआई उमेश शर्मा, तारकेश्वर वर्मा, पुरूषोत्तम कुमार आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना