दैनिक भास्कर व्यूरो
महराजगंज। बीती रात नगर पालिका परिषद महराजगंज के लोहिया नगर निवासी जनार्दन शर्मा के 12 वर्षीय पौत्र आदर्श शर्मा उर्फ चुम्मन को आवारा कुत्तों ने काट-काट कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि मृत बालक मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त था। इस घटना से अवारा कुत्तों की खौफ से पूरे शहर में दहशत का माहौल है। लोग डर हुए हैं कि उनके छोटे-छोटे बच्चे कहीं इन कुत्तों के शिकार न हो जाए। इससे बच्चों को स्कूल अथवा कहीं भी जाने में काफी परेशानी बढ़ गई है।
चिउरहा नहर पर 12 वर्षीय आदर्श शर्मा उर्फ चुन्नन को आवारा कुत्तों ने काट-काटकर मार डाला,
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद महराजगंज 25 वार्डों में विभक्त है। शहर का कोई ऐसा वार्ड व गली मुहल्ला नही है, जहां अवारा कुत्तों का बसेरा न हो। दिन में तो किसी तरह लोग अपना रास्ता तय कर लेते हैं, लेकिन दिन डूबने के बाद कोई भी मुहल्ला अथवा गलियां से गुजरना गवारा नही करता। कुत्तों का इतना भय व्याप्त है कि दिन डूबने के बाद कुत्तों की डर से घर से कोई बाहर नहीं निकलतते,इस दौरान आने-जाने वाले लोगों से तनिक भी चूक हुई तो निश्चित तौर पर कुत्तो के शिकार हो जाते है। अभी तक कई लोग कुत्तों के काटने से सिर्फ घायल ही हुए थे, लेकिन मंगलवार की सुबह लोहिया नगर निवासी 12 वर्षीय बालक आदर्श शर्मा की कुत्तों के काटने से हुई मौत से शहर वासियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। इसे लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा कुत्तों से सुरक्षा पर सवालियां निशान भी खड़ा होने लगे है।
शहर के प्रदीप, विनोद सिंह, विराट वीर अभिमन्यू ने बताया कि कुत्तों से सुरक्षा करने अथवा आवारा कुत्तों को पकड़ कर जाने अन्यंत्र जगहों पर छोड़ने के लिए कई बार नगर पालिका प्रशासन से सिफारिश भी किया गया हैै। लेकिन बात सुनने को केाई तैयार नही है। इसका खामियाजा शहर के बूढ़े, बुजुर्ग, नौजवान व बच्चे भुगत रहे है। जिसकी चिंता न तो शासन प्रशासन को है और न ही नगर पालिका के जिम्मेदारों को। शहर वासियों का कहना है कि शहर के गली-मुहल्लों में सैकड़ों आवारा कुत्ते घूमते नजर आते हैं जिनसे कोई सुरक्षित नही है। लोहिया नगर निवासी जनार्दन शर्मा के 12 वर्षीय पौत्र आदर्श शर्मा उर्फ चुम्मन की मौत की खबर की सूचना मिलते ही भारत सरकार के केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, पालिका कृष्ण गोपाल जायसवाल, जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिजनों को सात्वंना दी।