महराजगंज : डॉ.भीमराव राव अम्बेडकर की मनाई गई 132वीं जयंती

महराजगंज। सिंदुरिया के दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक में बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के समस्त शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर अपने समाज और राष्ट्र के समर्पण के लिए तथा अछूतों के उद्धार के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पण किया। उन्होंने बताया कि डॉ.अंबेडकर संविधान निर्माण में प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे। इनकी अध्यक्षता में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में संविधान बनकर तैयार हुआ, जिससे देश का संचालन हो रहा है।अंबेडकर की दूरदृष्टि सोच तथा दबे कुचले दलितों के उद्धार की संकल्पना के कारण वह महान व्यक्तित्व बने।

कार्यक्रम में डॉ राकेश कुमार तिवारी,जगदम्बिका सिंह ने भी डॉ. भीम राव अम्बेडकर के विचार रखा ।कार्यक्रम में आभार प्रकट करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हरिन्द्र यादव ने कहा कि शिक्षा ही ऐसी कड़ी है जिसके द्वारा हम कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। शिक्षित मनुष्य किसी भी समस्या से लड़ने के लिए सदैव तैयार रहता है। बाबा साहेब अंबेडकर ने अच्छी शिक्षा ग्रहण की और उसका जीवन में सदुपयोग किया ।उनका जीवन आदर्श सदैव प्रेरणा व संबल प्रदान करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट शेषनाथ तथा संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राम सुखी यादव द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक डॉ पंकज कुमार गुप्त, अखिलेश कुमार मिश्र, आशुतोष कुमार सहित समस्त शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इसी क्रम में ग्राम सभा सोनवल और पिपरा कल्याण मे भी बाबा साहेब का 132 वीं जन्मदिन के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के बताए गए विचारों को रखा। साथ ही उनके बताएं गए विचारों पर अमल करने की भी बात कही गई। इस दौरान सुरेंद्र भारती, सन्तेश्वर पटेल, रामजीत भारती, रघुराई भारती,अवध राज, मोलई भारती, गौतम भारती,रामदवन, कौशल राज, जितई,विक्की कुमार, जयराम भारती, मनोज कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें