भास्कर ब्यूरो…
सिसवा बाजार/महाराजगंज। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर गठित एन्टी रोमियो टीम की सक्रियता से शोहदों के होश उड़ गए हैं। तो वही महराजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देश में स्थानीय थाना कोठीभार क्षेत्र के एंटी रोमियो टीम इंचार्ज मधु सिंह कांस्टेबल नीतू वर्मा व उनकी टीम ने सिसवा कस्बे के स्टेट चौराहा, गोपाल नगर, रेलवे स्टेशन सहित अन्य कई स्थानों पर जांच कर शोहदों को नसीहत देते हुए उन्हें घर भेज दिया गया। मधु सिंह ने बताया कि एन्टी रोमियो टीम पूर्ण रूप से सक्रिय कर दिया गया है यदि कोई लड़का किसी लड़की को छेड़ते हुए मिलाया किसी महिला को छेड़ने की शिकायत मिली तो पुलिस उसके साथ कड़ाई से निपटने के लिए तैयार है।