सोनौली/महराजगंज। सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ सिद्धार्थ नगर में स्थित 15 डिसमिल में स्थित पोखरे की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को लेकर राम सजीवन मौर्य एसडीएम नौतनवा ने आज रविवार की दोपहर को कड़ी नाराजगी जताते हुए राजनाथ यादव अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली सहित राजस्व टीम को लेकर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवा कर उसे मुक्त करा दिया।
इस संबंध में एसडीएम नौतनवा राम सजीवन मौर्य ने नौतनवा बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। इस क्रम में पोखरी पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया गया है। दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी।