महाराजगंज : पौधरोपण से ही होगा पर्यावरण सुरक्षित- प्रबंधक

महाराजगंजl चौक बाजार में बागापार क्षेत्र के अमरावती देवी पब्लिक स्कूल बागापार में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र यादव ने आम का पौधा रोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बड़ी तीव्र गति से आज हमारे बीच से पेड़-पौधे नष्ट कर दिए जा रहे हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है। यदि समय रहते इन पर रोक नहीं लगाया गया तो वह दिन दूर नहीं कि विश्व में अनेक तुफान व दैवीय आपदा धरती को समेट लेंगी।

अपने निजी स्वार्थों में इंसान अपने ही भविष्य को काल के मुंह में झोंक रहा है। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे के बिना धरती पर मानव जीवन संभव नहीं है। प्रधानाचार्य कन्हैया यादव ने कहा कि वृक्ष हमारे सच्चे साथी हैं। वृक्ष के बिना धरती पर मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने विद्यालय के छात्रों से अपने-अपने घर पर पौधरोपण करने का संकल्प दिलाया। शिक्षक हरेंद्र चौधरी ने कहा कि पेड़ पौधे धरती के श्रृंगार हैं। हम सभी का नैतिक जिम्मेदारी है कि धरती पर हरियाली बनाए रखें। इस दौरान आयशा खातून, अतुल राज, सत्यम, अंश, अनमोल, हर्षित, सतीश, आरव पटेल, राज, अफरोज आलम, दिव्यांश, शौर्य शर्मा, जिया सिंह, अंशिका, विनीत, शिवांश आदि छात्र उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें