नौतनवा / महाराजगंज l भारतीय सैनिक एवं पैरा मिलिट्री फोर्स की भर्ती के लिए नौतनवां में भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति द्वारा बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देने का शुभारंभ मिलेटरी कैम्प नौतनवां मे किया गया इस प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक मनोज कुमार राना जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा द्वारा रिबन काटकर शुभारंभ किया गया और भूतपूर्व सैनिक मनोज कुमार राना ने कहा कि नौतनवा महाराज गंज के युवाओं का सपना है कि वह भी सेना में जाकर देश की सेवा करना परन्तु बॉर्डर एरिया एवं भारत का पिछड़ा जिला होने के कारण यहाँ वह अवसर नहीं मिल पा रहा है इसलिए यह पर भी बॉर्डर एरिया एव पिछड़ा जिला के युवाओं के भविष्य को देखते हुये अन्य राज्यों की तरह भी नौतनवा में भर्ती खोला जाये ताकि नौतनवा महाराज गंज जिला के युवा भी सेना में भर्ती हो कर देश की सेवा कर सकें और इस कार्यक्रम में उपस्थित भूतपूर्व सैनिक के अध्यक्ष हवलदार नर बहादुर राना कोषाध्यक्ष हवलदार नरेश राना गोरखा समाज के उपाध्यक्ष बॉक्सर तूल बहादुर थापा सूबेदार मोहन थापा सूबेदार विजय साहू हवलदार विकास आले रानी थापा एव भूतपूर्व सैनिक गण उपस्थित रहे!
खबरें और भी हैं...
झारखंड से आए इस जत्थे ने हाथों में तिरंगा लेकर महाकुम्भ में किया स्नान
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
सोमवार से सजेगी ‘कल्पवासियों’ की भक्तिमय ‘राम नगरिया’
सीतापुर, उत्तरप्रदेश