दैनिक भास्कर ब्यूरो
महाराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा खुर्द के नवीगंज टोला निवासी उदय भान सिंह को धमकी देने के मामले में पनियरा पुलिस ने आरोपी मुनीब चौहान, दीपक जायसवाल और बबलू जायसवाल के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि रविवार को पनियरा ब्लॉक गेट के सामने सुबह लगभग 7 बजे धमकी से आहत होकर बीजेपी कार्यकर्ता उदय भान सिंह द्वारा अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर किसी तरह से बचा लिया और पनियरा पुलिस को सूचना दे दी। आत्मदाह की सुचना पर आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने उदय भान सिंह को थाने लाई और तहरीर लेकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वही केस दर्ज होने के बाद आरोपियो में हड़कंप मचा हुआ है।जानकारी के मुताबिक़ पिपरा खुर्द के नवीगंज टोला निवासी उदय भान सिंह जो बीजेपी कार्यकर्ता है वह नगर पंचायत पनियरा में सुपरवाइजर के पद पर कार्य कर रहा था, जिसे नगर पंचायत चुनाव के बाद से हटा दिया गया। पद से हटाए जाने के बाद उदयभान सिंह ने जन सुचना के तहत नगर पंचायत पनियरा से ठेकेदार द्वारा विद्युत से संबंधित कराए गए कार्यों की सूचना मांगी थी। सूचना मिलने के बाद उदयभान सिंह ने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही की मांग किया था। उदयभान सिंह के मुताबिक़ विद्दुत से संबंधित कराए गए कार्यों में ठेकेदार द्वारा बड़े पैमाने पर सरकारी धन का बंदर बाट किया गया है।
आरोप है कि इसके बाद से ही उक्त आरोपियों के द्वारा बीजेपी कार्यकर्ता को बार बार धमकी दिए जाने लगा। जिससे आहत होकर उदयभान सिंह ने पनियरा ब्लाक गेट के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। वही बीजेपी कार्यकर्ता के आत्मदाह की सूचना मिलने पर पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह और तमाम पार्टी कार्यकर्ता पनियरा थाने पहुंच गए । वही पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा इस मामले को सुलह समझौते के टेबल तक लाया गया लेकिन मीडिया में ख़बर आने के बाद नेताओ की सारी कोशिश धरी की धरी रह गई और आखिरकार जिले के उच्च अधिकारीयों के निर्देष पर आरोपियों के खिलाफ़ पनियरा पुलिस को केस दर्ज करना पड़ा।