दैनिक भास्कर ब्यूरो
महाराजगंज। पनियरा में एक तरफ जहां सरकार मनरेगा में फर्जीवाड़ा रोकने को लेकर तरह तरह के नियम लागू कर रही है। वही दुसरी तरफ उन नियमों को दर किनार कर जालसाज तरह तरह के हथकंडे अपनाकर फर्जी तरीके से भुगतान कराने के तरीके भी खोज ले रहे हैं। जिस वजह से पनियरा ब्लाक में मनरेगा में फर्जीवाड़ा थम नहीं रहा है। फर्जी मस्टररोल निकाल कर भुगतान कराया जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर मे देखने को मिल रहा है। यहा के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बुधवार को उपायुक्त मनरेगा व खण्ड विकास अधिकारी को मनरेगा में जालसाजी करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लक्ष्मीपुर के ग्रामीणों ने उपायुक्त मनरेगा व बीडीओ पनियरा को दिया शिकायती पत्र
लक्ष्मीपुर गांव के ग्रामीण राकेश , भूमिकेश्वर ,सत्य नारायण, इंद्रदेव, बाबूलाल कृपाल, भगवानी, रामानंद, जितेंद्र, रामकेवल, सर्वेश यादव, विमलादेवी, कमला देवी, जयगोविंद, विरेन्द्र,मंजू, महेंद्रनाथ, प्रेमशीला, इंद्रावती,जोखन, कोईल, भगवती सहित तमाम लोगों ने दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गांव के जनप्रतिनिधि लोग व ब्लाक कर्मियों की मिली भगत से आईडी बनाने से पहले पोखरे की खुदाई टैक्टर और अन्य संसाधनों से करा लिया गया है। इस समय पोखरे में पानी भरा हुआ है। और उसी पोखरे की आईडी बनाकर गांव के बाहर से चंद मजदूर लाकर कार्य होना दिखाया जा रहा है।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि गांव के बगदूलरी टोले पर स्थित पोखरी से सिंचाई विभाग के लोगो द्वारा चार सौ ट्राली के उपर मिट्टी निकाल कर बंधे के कटाव वाले स्थानों पर डालकर मरम्मत कार्य कराया गया था। अब उसी पोखरी को ग्राम पंचायत से मनरेगा की आईडी बनाकर चंद बाहरी मजदूरों को लाकर हाजिरी बनाकर भुगतान कराने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों ने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है। वही इस संबंध में पूछे जाने पर पनियरा खंड विकास अधिकारी ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। मामले की जांच कराकर आवाश्यक कार्यवाइ जरूर की जायेगी।