दैनिक भास्कर
महाराजगंज। बरगदवा थाने के नवागत प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय नेबरगदवा पुलिस आपके द्वार.. के माध्यम से थाना बरगदवा अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम सभा देवघट्टी व नारायणपुर में जन चौपाल लगाकर गांव के बुजुर्ग, संभ्रांत व्यक्तियों, रिटायरमेंट कर्मचारी, ग्राम प्रधान, बीडीसी, आशा कार्यकर्ती, शिक्षामित्र, शिक्षक, ग्राम प्रहरी व गांव के व्यक्तियों के मौजूदगी में उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उसके निराकरण को लेकर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।
इस दौरान महिला हेल्प डेक्स, वादी संवाद, आगंतुक डेस्क, साइबर सेल, मिशन शक्ति, एंटी रोमियो का हेल्प डेस्क लगाकर जनसुनवाई की गई तथा उपरोक्त हेल्प डेस्क के संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा डीके उपाध्याय व बरगदवा थाने के नवागत प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय द्वारा जन चौपाल में उपस्थित सभी व्यक्तियों को जानकारी दी गई तथा गांव के भूमि संबंधी विवाद व महिला संबंधी विवाद और परिवारिक संबंध विवाद की सुनवाई की गई।
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय ने बताया कि कार्यक्रम का मकसद लोगो को पुलिस व जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करना और सरकार द्वारा संचालित सभी हेल्पलाइन के बारे में जागरूकता लाना है।इस दौरान क्षेत्र तमाम ग्राम प्रधान व अन्य सभ्रांत लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।