महराजगंज: मधवलिया गोसदन का निरीक्षण कर गौ संरक्षण केंद्र की स्थिति का जसवंत सिंह ने लिया जायजा

  • किसानों को जैविक खेती के लिए कहा

ठूठीबारी,महराजगंज। निचलौल तहसील क्षेत्र में मंगलवार को उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष जसवंत सिंह उर्फ अतुल ने मधवलिया गोसदन का निरीक्षण कर गौ संरक्षण केंद्र की स्थिति का जायजा लिया और जरूरी सुधार के लिए अपने सुझाव देते हुए गोसदन को आत्मनिर्भर बनाने के साथ आय बढ़ाने के जरूरी दिशा निर्देश दिये।

निचलौल तहसील क्षेत्र के मधवलिया गोसदन पहुंचे दर्जा प्राप्त मंत्री जसवंत सिंह को बीडीओ शमां सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने बुके व स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके बाद उन्होंने गोसदन में पूजा अर्चना कर गौ माता को गुड़ चना खिलाया और अमृत वन में वृक्षारोपण किया। गोसदन में कार्यरत गौसेवकों के बारे जानकारी लेते हुए गोकास्ट, बर्मी कंपोस्ट खाद, गाय का चारा, तारबाड़ संबंधी जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्रीय किसानों के साथ संगोष्ठी कर जैविक खेती के लिए जागरूक करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान सीवीओ हौशला प्रसाद, नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्रा, बीडीओ शमां सिंह, एडीओ विनय कुमार पांडेय, आशीष कुमार सिंह एडीओ आईएसबी, सचिव आशुतोष द्विवेदी, अब्दुल्लाह, वेंकटेश्वर पटेल, रजनीश कुमार, ग्राम प्रधान हफ़ीजुल्लाह, सुदामा प्रसाद, गोसदन सुपरवाइजर रामू यादव, अनिल यादव, रोजगार सेवक घनश्याम आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट