
- राष्ट्रपति के माध्यम से की गई पत्रकार राघवेन्द्र के परिजनों को 50लाख देने की मांग
- पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किया जाए
महराजगंज। सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के विरोध में बुधवार को जर्नलिस्ट प्रेस क्लब महराजगंज के तहसील अध्यक्ष विपिन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में पत्रकार के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने, हत्या की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराने और दोषियों को कठोरतम सजा देने, पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।
स्वर्गीय राघवेंद्र बाजपेई के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाए, जिससे उनके परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके।परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, जिससे उनका जीवन यापन सुनिश्चित हो सके।
पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष आयोग का गठन किया जाए, जो इस तरह की घटनाओं की निगरानी और रोकथाम सुनिश्चित करे।इस दौरान दीपक शरण श्रीवास्तव,शैलेष पांडेय, सत्यप्रकाश मद्धेशिया, नीरज श्रीवास्तव,शत्रुंजय सिंह,विनय नायक,सुशील शुक्ल,जाकीर अली,प्रभात जायसवाल,परमेश्वर गुप्ता, विश्वामित्र मिश्र,राजकेश्वर पांडेय,अमृत जायसवाल, सुनील कुमार पाठक,आदित्य मिश्र,राकेश प्रजापति आदि पत्रकार मौजूद रहे।