भास्कर ब्यूरो
महाराजगंज (धानी बाजार) । बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी गाँव में पंखे में उतरे करंट से मां-बेटी की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को धानी गाँव निवासी निशा चौधरी पत्नी जितेंद्र चौधरी उम्र 35 वर्ष अपने कमरे में स्थित फर्राटा पंखा चलाने के लिए पंखे के प्लक को बिजली के बोर्ड में लगा रहीं थी कि अचानक वह करंट की चपेट में आ गई और गिर गई वही मौके पर मौजूद उसकी 12 वर्षीय पुत्री करिश्मा जैसे ही अपनी मां को बचाने के लिए गई वह भी उससे चिपक गई। आस पास के लोग निशा और उसकी बेटी करिश्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी ले गए जहाँ डाक्टरों ने माँ बेटी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना होने पर थानाध्यक्ष बृजमनगंज चंद्रहास मिश्रा मय फोर्स सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी पहुँच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मौके पर पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल शर्मा,ग्राम प्रधान बृजेश मणि,पीयूष मणि आदि लोग पहुंच कर पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।।