महराजगंज: लक्ष्य के सापेक्ष वसूली पूरा कराएं अधिकारी- डीएम अनुनय झा

  • कर करेततर राजस्व संग्रह एवं प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अनुनय झा ने ली सभी विंदुओं पर जानकारी

महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने आबकारी, व्यापार, परिवहन, जीएसटी एवं अलौह खनन वसूली में प्रगति की जानकारी लेते हुए लक्ष्य के सापेक्ष कर एवं राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने का सख्त निर्देश दिया।

उन्होंने विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया। डिजी शक्ति योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष 94 प्रतिशत स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरित करने का निर्देश दिया। मंडी आय में को लक्ष्य के सापेक्ष शत– प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के संदर्भ में समस्त मंडी निरीक्षकों को निर्देशित किया। आबकारी विभाग को भी राजस्व संग्रह में वृद्धि के लिए प्रयास और तेज करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी समय सीमा में आवेदनों को निस्तारित करते हुए डाटा फीडिंग का कार्य अपने पर्यवेक्षण में सुनिश्चित कराएं, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, समस्त एसडीएम, जिला आबकारी अधिकारी अतुल द्विवेदी, सभी तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन