महाराजगंज : बीजेपी कार्यकर्ता की शिकायत पर नगर पंचायत में जांच को पहुंची टीम

दैनिक भास्कर ब्यूरो

महाराजगंज। पनियरा ब्लॉक गेट के सामने सुबह सात बजे बीजेपी कार्यकर्ता उदयभान सिंह द्वारा आत्मदाह करने के प्रयास के मामले में नगर पंचायत में हुए बिजली से संबंधित कार्यों की जांच करने अधिशासी अभियंता विधुत चंद्रेश उपाध्याय व अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी के साथ अपर एसडीएम मदन मोहन वर्मा बुधवार को पहुंचे। जांच टीम द्वारा नगर पंचायत में लगाएं गए स्ट्रीट लाइट साहित तमाम कार्यों की टीम द्वारा गहनता से जांच शुरू किया गया वहीं फाउंडेशन को खुदवा कर गहराई, सरिया, आदि को भी देखा।

विद्युत से संबंधित कार्यो की हों रही है जॉच

टीम ने नगर पंचायत के स्टोर में भी जाकर जांच पड़ताल की। जांच के दौरान लोगों में गहमा गहमी का माहौल बना रहा। जानकारी के मुताबिक़ पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा खुर्द के नवीगंज निवासी बीजेपी कार्यकर्ता उदय भान सिंह नगर पंचायत पनियरा में काम करता था। उसे चुनाव के बाद निकाल दिया गया था। उसके बाद उसने नगर पंचायत पनियरा से ठेकेदार द्वारा कराए गए विद्युत से संबंधित सूचना मांगा था।

सूचना मिलने के बाद उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया था। कार्रवाई के डर से कुछ लोगों ने उसे जान से मारने और फर्जी मुकदमों में फंसाने की लगातार धमकी देने लगे। इससे आहत होकर उसने ब्लॉक मुख्यालय के सामने अपने शरीर के ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया था। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर बचा लिया। मामले में तीन लोगों पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था।जांच टीम में जांच अधिकारी अधिशासी अभियंता विद्युत चंद्रेश उपाध्याय ने बताया कि आज से जांच शुरू हुईं हैं और यह जांच कई दिन चलेगी। हर बिंदु पर बारीकी से निष्पक्ष जांच की जाएगी। जांच के दौरान एसडीओ मोहम्मद सईद, जेई कमलेश कुमार साहित तमाम लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें