महाराजगंज : रेहड़ी व पटरी व्यवसायियों की आर्थिक उन्नति का आधार हैं पीएम स्वनिधि योजना

 सोनौली/महाराजगंज। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री सड़क किनारे ठेले या रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वाले सभी दुकानदारों को आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बनाने के लिए नगर की समीक्षा  पी0डब्ल्यू0डी0 डाकबंगले में मुख्य अतिथि भारत सरकार में केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री व सांसद महराजगंज पंकज चौधरी व विशिष्ट अतिथि नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी की अगुआई में की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह ने किया।

कार्यक्रम में स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र व प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने मुख्य अतिथि को चाँदी का मुकुट व अन्य अतिथियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों का घाव झेल चुके पटरी व्यवसायियों की आर्थिक उन्नति के लिए डबल इंजन की सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना शुरू की है ताकी लोग अपने साथ-साथ देश की उन्नति में भागीदारी बन सके।पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने उपस्थित व्यवसायियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नौतनवा नगर में निर्धारित लक्ष्य 1016 के सापेक्ष 738 लोगो को प्रथम क़िस्त का ऋण उपलब्ध कराया गया हैं वही 25 लोगो ने द्वितीय क़िस्त का ऋण लेकर अपने व्यवसाय को नई उड़ान दे रहे है।

इस अवसर पर समीर त्रिपाठी, बबलूसिंह, अजय अग्रहरी, प्रदीप सिंह,राजेश्वर सिंह, बंटी पाण्डेय, राधेश्याम सिंह, राजेश ब्वायड, धीरेन्द्र सागर, प्रमोद पाठक, पालिका के प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह, संतोष श्रीवा0,रविकांत वर्मा, बिन्दु सिंह, अमित कुमार, राजकुमार गौड़, गिरजा श्रीवास्तव, सुरजीत कौर, महेन्द्र जायसवाल तथा नगर स्थित बैंक के सभी शाखा प्रबंधक, रेहड़ी पटरी दुकानदार व सभासद गण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना