भास्कर ब्यूरो
फरेन्दा/महाराजगंज। रविवार को क्षेत्राधिकारी फरेन्दा कोमल मिश्रा के निर्देशन व प्रभारी थाना फरेन्दा अमित कुमार राय के नेतृत्व में कच्ची शराब बिक्री के सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गई।फरेन्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनेक जगहों पर पुलिस व आबकारी विभाग ने सयुक्त रूप से छापेमारी कर 1200 लीटर लहन नष्ट किया व 15 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त कर एक महिला को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेन्दा कोमल मिश्रा के निर्देशन में पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम गनेशपुर,गुदरीपुर,सोमनजोत व परगापुर पर अबैध कच्ची शराब पर छापामारी की जिसमे 15 लीटर अबैध शराब बरामद कर अवैध कच्ची शराब बनाने वाले उपकरण, 6 भट्टी व लगभग 1200 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा 1 महिला को मौके से गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी के दौरान आबकारी निरीक्षक फरेन्दा रवि विद्यार्थी, आबकारी निरीक्षक सदर अमित दुबे, आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन सुरेश चंद्र मिश्रा,प्रभारी थाना फरेन्दा अमित कुमार राय, एसआई विजय कुमार यादव, एसआई नैनश्री, कांस्टेबल सुग्रीव, राहुल यादव, शिवेंद्र तिवारी,राजकुमार, राममूरत व जावेद सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहे। पकड़ी गयी महिला के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।