ठूठीबारी/ महराजगंज । ठूठीबारी कोतवाली पुलिस द्वारा दिन शनिवार को ठूठीबारी टोला सड़कहवा में ग्रामीणों को साइबर जागरूकता अभियान के तहत लोगो को जागरूक किया गया । जानकारी के मुताबिक बतादे की आमजनों को पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से साइबर अपराध को रोकने के लिए जागरूकता की जा रही है । आए दिन साइबर अपराध बढ़ने से आमजन को काफी दिक्कतें का सामना करनी पड़ रही थी , जिसके लिए आमजन को साइबर के जागरूकता के बारे में पुलिस द्वारा आयोजन किए जा रहे हैं।
कांस्टेबल प्रदीप यादव ने बताया कि साइबर जागरूकता अभियान के तहत लोगो को जागरुक की जा रही है। अगर किसी के साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी हो जाती है तो तुरंत नेशनल साइबर कंप्लेंट पोर्टल नंबर 1930 पर कॉल करें जितनी जल्दी हो सके शिकायत को दर्ज करवाएं। उपनिरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि साइबर अपराध को रोकने के लिए साइबर जागरूकता अभियान चला कर लोगो को जागरूक की जा रही है।