
महराजगंज। जनपद के सभी प्राचीन और प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरा से रखी जाएगी नजर, भीड़भाड़ वाले धार्मिक स्थलों के पास बैरिकेडिंग की भी रहेगी व्यवस्था,संवेदनशील पगडंडियों पर सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे होगी निगरानी होगी।
आगामी अलविदा जुम्मे की नमाज, ईद और चैत्र रामनवमी के महापर्व को लेकर महराजगंज पुलिस की ओर से सुरक्षा के दृष्टिगत चाक चौबंद तैयारी की गई है पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया है कि आगामी पर्वों को लेकर जनपद के सभी थाना प्रभारी के साथ मीटिंग कर ब्रीफिंग कर दी गई है।
जनपद के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पुलिस की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से आसामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी,अधिक भीड़भाड़ वाले धार्मिक स्थलों के आसपास बैरिकेडिंग भी की जाएगी भारत नेपाल का अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर होने के चलते संवेदनशील पगडंडियों पर सीसीटीवी कैमरा के जरिए पुलिस 24 घंटे नजर रखेंगी, सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट और धार्मिक सौहार्द बिगड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और सख्ती से कार्यवाही भी की जाएगी।
जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा लगातार आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए तमाम धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है और जिम्मेदार अधिकारियों को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं।