महाराजगंज : थाना बरगदवां पर अपने बच्चे को रोते हुए लेकर आयी पीड़िता शिल्पा गुप्ता पत्नी बबलू गुप्ता ग्राम नरायणपुर थाना बरगदवा जनपद महराजंगज ने महिला हेल्पडेस्क पर उपस्थित म0का0 रिंकी सिंह को अपनी शिकायत दर्ज करायी। पीड़िता की शिकायत पर प्र0नि0 बरगदवां द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़िता के पति बबलू गुप्ता पुत्र रामनरेश गुप्ता साकिन नरायणपुर थाना बरगदवा जनपद महराजंगज को थाना स्थानीय पर बुलाकर म0का0 रिंकी सिंह व एन्टी रोमियों टीम की म0का0 संगीता यादव व म0का0 पारुल सिंह द्वारा दोनो पक्षों को एक साथ बैठाकर काउन्सलिंग की गयी।
काउन्सलिंग में दोनो पक्षों को लाभ हानि के बारे में बताते हुए व जीवन के अनुभवों के बारें में बताते हुए फिर से पति पत्नी को सभी गिले शिकवे भूलाकर एक साथ रहने को राजी करा लिया गया। दोनो लोगो अपनी अपनी गलती को स्वीकार करते हुए फिर से एक साथ जीवन जीने को तैयार हो गये ।
प्रभारी निरीक्षक सुनील राय द्वारा दोनो को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए हंसी खुशी घर भेजा गया। काउन्सलिंग टीम का विवरण-1. म0का0 रिंकी सिंह – महिला हेल्प डेस्क थाना बरगदवा 2. म0का0 संगीता यादव -एण्टीरोमियो टीम थाना बरगदवा 3. म0का0 पारूल सिंह – एण्टीरोमियो टीम थाना बरगदवा।