दैनिक भास्कर ब्यूरो
महाराजगंज। भारत नेपाल बार्डर से सटे ठूठीबारी कोतवाली के तीन पुलिस कर्मियों ने कस्बे के शांतिनगर मुहल्ले में बाइक चोरी के सक में एक बाइक सवार नेपाली युवक को रोककर जमकर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिसकर्मी ने युवक सहित बाइक को कोतवाली ले गए। शाम होते ही मामले में नया मोड़ आ गया बाइक चोरी का आरोप झूठा साबित हुआ। आनन फानन में पुलिस ने बेकसूर नेपाली युवक रिहा कर दिया। स्थानीय पुलिस प्रशासन मामले की लीपापोती करने प्रयास में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस के दो, तीन जवान शांतिनगर मुहल्ले में स्थित बड़े लाल गुप्ता के मकान में किरायेदार के रूप में रहते है।
भारत नेपाल की रिश्तो पर पड़ सकता बुरा असर- पुलिस कर्मियों के कारनामा से कस्बे में हो रही तरह तरह की चर्चा
घटना के बाबत आसपास के ग्रामीणों ने बताया की एक पल्सर बाइक सवार नेपाली युवक को पकड़ कर अपने निजी आवास में ले गये। जहाँ युवक की पिटाई करने लगे। जिससे पीड़ित जोर जोर से चिल्लाने लगा। पुलिसकर्मियों के पिटाई से आहत व मार से बचने के लिए नेपाली युवक ने मकान के छत से छलांग लगा दी लेकिन छत के नीचे पड़े कूड़े की ढेर से उसकी जान बच गई।युवक ने पुलिस से बचने के लिए नेपाल भागने की कोशिश की पर पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। जिसके बाद मुहल्ले के लोगो इकट्ठा हो गए और पुलिसकर्मी ने पूछताछ का हवाला देते हुए युवक को कोतवाली ले गए।
ठूठीबारी कोतवाली से संबंधित मामला संज्ञान में आया है, जांच पड़ताल के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।”अनिरुद्ध कुमार. क्षेत्राधिकारी निचलौल”
लेकिन शाम होते होते मामले में नया मोड़ आ गया और बाइक चोरी का आरोप झूठा साबित हुआ। जिसके बाद आनन फानन में नेपाली युवक को रिहा कर दिया गया। स्थानीय पुलिस प्रशासन मामले की लीपापोती करने प्रयास में जुट गई। नेपाली युवक रामधारी निवासी रामग्राम नगर पालिका जमुनिया वार्ड नंबर 16 जिला नवल परासी नेपाल राष्ट्र का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस किरकिरी से बचने के लिए युवक को लाई थाने
कस्बे में घटना की चारो तरफ निंदा की जा रही है कि यही हाल रहा तो नेपाल भारत के रिश्तों में और दरार पड़ेगी। पुलिस किरकिरी से बचने के लिए युवक को मोटरसाइकिल सहित कोतवाली लाया गया। उक्त घटना में शामिल पुलिस कर्मियों ने बताया कि मरचहवा बगीचे के पास चेकिंग के दौरान नेपाली मोटरसाइकिल से एक संदिग्ध युवक आते दिखाई दिया। जिसे रोककर गाड़ी का कागजात की मांग की गई। मोटरसाइकिल के चेचिस नम्बर का पड़ताल करने पर गाड़ी कुशीनगर जिले के किसी मुस्लिम ओनर के नाम से बताया गया। जबकि गाड़ी पर नेपाली नंबर का प्लेट लगा हुआ बताया गया।
खुद को बताता रहा बेकसूर, लेकिन पीटती रही पुलिस
सूत्रों से मिली के अनुसार कोतवाली के तीन पुलिस कर्मीयो ने एक बाइक सवार नेपाली युवक को बाइक चोरी के आरोप में किराए के आवास पर अंदरखाने में पीटने कर दी। युवक खुद को निर्दोष बताता रहा, लेकिन निर्दयी पुलिस वालो ने उसकी एक नही सुनी। ऐसे में पुलिस के इस बर्बर कृत्य से स्थानीय लोग भी तरह तरह की चर्चा कर रहे है। आशंका जताई जा रही कि कही यह कृत्य अवैध वसूली के लिए तो नहीं था? ऐसे में अब विभागीय अधिकारियों के जांच पड़ताल के बाद सच्चाई का पता चल सकेगा।