
सिसवा बाजार, महराजगंज। सिसवा बाजार में स्थित आरपीआईसी स्कूल अपने शिक्षा प्रणाली तथा बोर्ड रिजल्ट के कारण जाना जाता है । इसी क्रम में विद्यालय के साथ एक विशेष उपलब्धि जुड़ी है जो यह विभाग की नियुक्तियों से संबंधित है । विद्यालय के अभी तक 58 बच्चों की नियुक्ति डाक विभाग के पद जीडीएस एबीपीएम पर हुआ है । जो इस पद पर नियुक्ति बोर्ड मे प्राप्त अंकों के आधार पर सीधे होता है । बोर्ड मे अच्छे नंबरों के कारण विद्यालय के अधिकांश बच्चों की नियुक्ति इस पद पर आसानी से हो जाती है ।
विद्यालय प्रबंधन को प्रत्येक माह में कुछ न कुछ संख्या में नियुक्ति की जानकारी सत्यापन हेतु आने वाले पत्रों के माध्यम से होती रहती है । लखनऊ डाक विभाग द्वारा इस बात की सूचना भी मिली थी कि सहायक शाखा डाकपाल की नियुक्ति इस एक विद्यालय से बहुत अधिक मात्रा में हुई है ।
नियुक्त हुए विद्यार्थी राहुल गुप्ता निवासी बरवा रतनपुर कुशीनगर , सदाब खान निवासी जमुआ देवरिया , अर्चना गुप्ता निवासी खेसरारी महाराजगंज , विनय शर्मा निवासी गेरमा महाराजगंज , दिवाय मिश्रा निवासी कैमा महाराजगंज सहित दर्जनों से ऊपर बहुत से विद्यार्थी डाक विभाग की नियुक्तियों मे चयनित हुए है।
विद्यालय के संचालक डॉ पंकज तिवारी ने इस बात पर खुशी जताते हुए बताया कि हमे इस बात की जानकारी पहले नहीं थी । प्रत्येक माह आने वाले सत्यापन के प्रपत्रों से लगने लगा था कि यह संख्या बढ़ रही है । इसके उपरांत जब डाक विभाग से सर्वाधिक विद्यार्थियों का किसी एक ही विद्यालय से नियुक्ति की सूचना मिली तब हमारा ध्यान इस तरफ गया । गिनती के उपरांत यह संख्या कुल 58 की निकली ।
विद्यालय के सभी अध्यापकों ने इस उपलब्धि पे खुशी जताया है । अधिकांश बच्चे इस नौकरी को करते हुए अन्य किसी विशेष नौकरी की भी तैयारी कर रहे है । विद्यालय प्रबंधन क्लास बारहवीं मे जाते ही विद्यार्थियों को कैरियर सम्बंधित जानकारी प्रदान करता है ।
विद्यालय के अध्यापकों द्वारा यह उम्मीद जताया गया कि आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ेगी । विद्यालय के विद्यार्थी आईआईटी दिल्ली, आईआईटी पटना, नीट क्लियर करके कई मेडिकल कॉलेज से लेकर कई बड़े संस्थानों तथा पदों पर कार्यरत है ।