
[ फाइल फोटो ]
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, कवि और समाजसेवी कृष्णमोहन अग्रवाल का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पत्रकारिता व व्यवसायिक जगत समेत पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई।
स्वर्गीय कृष्णमोहन अग्रवाल का व्यक्तित्व बहुआयामी था। वे न सिर्फ पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे थे, बल्कि विभिन्न सामाजिक संगठनों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने स्काउट गाइड संस्था के माध्यम से समाज सेवा को भी अपना प्रमुख लक्ष्य बनाया था। उनके सहज, सरल और विनम्र स्वभाव के कारण वे समाज के हर वर्ग में लोकप्रिय थे।
पत्रकारिता के प्रति समर्पण –
कृष्णमोहन अग्रवाल ने अपने पत्रकारिता जीवन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर किया। वे हमेशा निष्पक्ष और तथ्यात्मक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते थे। क्षेत्रीय समस्याओं को प्रमुखता से उठाने में उनकी कलम की धार हमेशा प्रभावी रही। उनके द्वारा लिखे गए आलेख,और सामाजिक विषयों पर टिप्पणियां समाज को नई दिशा देने का कार्य करती थीं।
उनकी लेखनी में जनहित के मुद्दे प्रमुख होते थे, जिससे वे आम जनता के बीच एक विश्वासपात्र पत्रकार के रूप में प्रतिष्ठित हुए। वे अपने पत्रकार साथियों के लिए हमेशा मार्गदर्शक की भूमिका में रहे और युवा पत्रकारों को प्रेरित करने में अग्रणी थे।
शोक में डूबा पत्रकार समाज –
वरिष्ठ पत्रकार कृष्णमोहन अग्रवाल के निधन पर जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, प्रेस क्लब अध्यक्ष आशीष शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार शत्रुंजय सिंह, अमित त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, अमितेश त्रिपाठी, मनोज त्रिपाठी, संजय पांडेय, अभिषेक श्रीवास्तव, आशीष सोनी, आजाद मिश्रा, शैलेश पांडेय और इनमुल्लाह खान सहित कई पत्रकारों ने उनके निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
पत्रकारों ने बताया कि पिता तुल्य कृष्णमोहन अग्रवाल का जाना न केवल पत्रकारिता के लिए बल्कि समाज के लिए भी बड़ी क्षति है। वे हमेशा सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते रहे। स्वर्गीय कृष्णमोहन अग्रवाल की लेखनी समाज के लिए प्रेरणादायक रही है। वे सदैव सच के पक्ष में खड़े रहते थे और उनकी पत्रकारिता समाज को जागरूक करने का कार्य करती थी।
समाजसेवा में भी अग्रणी भूमिका –
पत्रकारिता के अलावा कृष्णमोहन अग्रवाल ने समाज सेवा के क्षेत्र में भी सराहनीय योगदान दिया। स्काउट गाइड संस्था के माध्यम से वे हमेशा बच्चों, युवाओं और समाज के जरूरतमंद वर्ग की सहायता में आगे रहे। उनके मार्गदर्शन में अनेक सामाजिक कार्य संपन्न हुए, जिनमें गरीबों की सहायता, रक्तदान शिविर का आयोजन और शिक्षा को बढ़ावा देने वाले कार्य प्रमुख थे।
उनके जाने से महराजगंज जिले के पत्रकारिता जगत में जो शून्य उत्पन्न हुआ है, उसकी भरपाई करना कठिन होगा। उनकी स्मृतियां हमेशा समाज को दिशा दिखाने का कार्य करती रहेंगी।