महराजगंज : महिला का सड़ा शव मिलने से फैली सनसनी

भास्कर ब्यूरो 

फरेंदा, महराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के फरेंदा खुर्द के सिवान में मंगलवार की सुबह पुलिस ने महिला का सड़ा गला शव बरामद किया। प्रेमपोखरा से 300 मीटर उत्तर रेलवे लाइन के पास ग्रामीणों ने महिला का शव देखा। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना फरेंदा पुलिस को दिया। देखने से लग रहा था कि महिला का 15 से 20 दिन का है। शव पूरी तरह से सड़ चुका है। जिससे भीषण बदबू उठ रही थी। देखने से लग रहा था कि महिला का हत्या कर शव यहां फेंका गया है। शव के पास महिला का चप्पल भी था। वही घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक