महराजगंज : शिविर में स्टेट वाइज विवाह प्रतियोगिता और शिवराग्नि का आयोजन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

महराजगंज l सिसवा बाजार में भारत स्काउट और गाइड नेशनल हेडक्वार्टर के तत्वाधान में चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में रविवार को देश के अन्य प्रान्त से आये स्काउट गाइड द्वारा प्रादेशिक प्रदर्शनी, विवाह प्रतियोगिता, शिवराग्नि व लोकनृत्य का आयोजन किया गया। तीसरे दिन आयोजित शिविर का शुभारंभ जिला संस्था के जिला सचिव संजय मिश्रा ने किया। इसके बाद आयोजित प्रादेशिक प्रदर्शनी में स्काउट गाइड ने अपनी अपनी कला की प्रस्तुति दिया।

इसके पश्चात विवाह प्रतियोगिता में ईस्ट सेंट्रल रेलवे, साउथ सेंट्रल रेलवे, आसाम, एन ई रेलवे यूपी, कर्नाटक, बिहार, ईस्टर्न रेलवे बंगल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा आदि राज्यों के प्रतिभागियों ने अपने अपने राज्यों के विवाह की परंपरा को दिखाकर प्रतिभाग किया। सांयकाल आयोजित शिवराग्नि व लोकनृत्य प्रतियोगिता में स्काउट व गाइडों ने जमकर तालियां बटोरीं।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य गजानन्द मणि त्रिपाठी, नेशनल क्वार्डिनेटर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, कामिनी श्रीवास्तव, कैम्प डायरेक्टर अमर बी क्षेत्रीय, नौसाद अली सिद्धकी, शैलेंद्र मिश्रा, गौरव सिंह, दीनदयाल शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, संजय भारती, उदय प्रकाश मिश्र, परमानंद पांडेय, समेत सर्विष स्टाफ मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें