महाराजगंज : चोरी की बाइक बरामद, आरोपी गिरफ्तार

दैनिक भास्कर

ठूठीबारी/महराजगंज। निचलौल थाने के पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर चोरी की बाइक नेपाल बेचने जा रहे एक शातिर किस्म के चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी यूवक के कब्जे से चोरी की दो बाइक व एक नाजायज चाकू भी बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की और मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार निचलौल थाने के प्रभारी निरीक्षक रामज्ञा सिंह मय टीम ने बृहस्पतिवार की रात्रि करीब 9 बजे क्षेत्र के रेंगहिया के समीप से गस्त पर थे इसी बीच मुखबिर के सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक शातिर किस्म के चोर को धर दबोचा लिया।

चोरी की बाइक को नेपाल में बेचता था आरोपी

आरोपी यूवक के कब्जे से चोरी की बाइक हीरो पैशन प्रो यूपी 53 सीवी 7460 व टीवीएस अपाची यूपी 50 बीयू 7639 सहित एक नाजायज चाकू भी बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शिवम मद्धेशिया पुत्र घनश्याम मद्धेशिया निवासी आजाद नगर निचलौल बताया। साथ ही आरोपी ने स्वीकार किया की बाइक चोरी की है। उनका पेशा बाइक चोरी कर बेचना है।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस नेसंबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में एसआई गंगा राम यादव, कांस्टेबल सोनू सिंह यादव, दीपक यादव, अखिलेश यादव, शैलेंद्र मौर्या, आशीष, अमरेश मौजूद रहे।

भीड़ भाड़ वाले स्थानों से बाइक चोरी की घटना को देता था अंजाम

चोरी की बाइक को नेपाल में बेचता था यूवकपुलिस के पूछताछ में आरोपी युवक ने स्वीकार किया की चोरी की बाइक को बाइक चोरी को नेपाल में बेचते थे, बाइक खरीदने वाले का नाम अनिल भैया बताया है। भीड़ भाड़ वाले जगहों पर खड़े मोटरसाइकिल विशेष कर अपाची व स्पेंडर वाहन की लॉक तोड़कर तथा अन्य दूसरी चाभी का प्रयोग कर वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना