महराजगंज : संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की हुई मौत

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा 

दैनिक भास्कर 

पनियरा\महराजगंज l पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरकटहा बाजार टोला के बुढे़ली में 13 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुची पनियरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पनियरा थाने के हल्का उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र ने जो बताया उसके अनुसार  मृतक किशोरी सुनीता(13)पुत्री राजकुमार नरकटहा बाजार टोला बुढ़ेली बुधवार की शाम को अपने घर के बगल में स्थित खेत मे कुछ कार्य कर रही थी।कार्य करके घर आते समय अचानक घर के पास सड़क पर गिर गई।

जिसके बाद परिजन आनन फानन में किशोरी को इलाज के लिए पीपीगंज में स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गये लेकिन वहाँ पर डॉक्टर नही होने के बाद किशोरी की गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल वहाँ से उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर लेकर चले गए।जहां पर डाक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया।वही आज सुबह परिजन शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ही रहे थे कि किसी ने इसकी सूचना पनियरा पुलिस को दे दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पनियरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामला संदिग्ध होने के कारण किशोरी का शव पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।

इस संबंध में उप निरीक्षक हरिश्चंद्र ने बताया कि किशोरी की मौत संदिग्ध होने के कारण उसके शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि किशोरी की मौत किन कारणों से हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना