महाराजगंज : जन सहयोग से बदली थाने की सूरत, अधिकारियों संग जनता कर रही तारीफ

दैनिक भास्कर व्यूरो

महाराजगंज । परतावल में नवंबर 2022 में नए थानेदार के रूप में रामाज्ञा सिंह के चार्ज संभालने के बाद 6 महीनों में श्यामदेउरवा थाने का जन सहयोग से कायाकल्प कर दिया ।बुधवार को थाना परिसर में मौजूद मंदिर में विद्वमंत्रोच्चार के साथ कराई हनुमान मूर्ती स्थापना पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ रामाज्ञा से द्वारा कराई गई। उसके उपरांत देर शाम तक प्रसाद रूपी भंडारा चलता रहा।

उल्लेखनीय है कि थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह पहल से पिछले 6 महीनों में थाने परिसर में सीसी रोड, इंटरलॉकिंग, विवेचना कक्ष, भोजनालय भवन का निर्माण,बाथरूम की मरम्मत भव्य प्रवेश द्वार,बाउंड्री वॉल,मंदिर का कायाकल्प, महिला हेल्प डेस्क,समेत दर्जनों कार्य हो चुके हैं जिसकी तारीफ जिले के बड़े अधिकारियों समेत थाना क्षेत्र की जनता कर रही है। बुधवार को हनुमान जी के मूर्ती का स्थापना किया गया।

इस मौके पर हवन पूजन एवं भंडारा किया गया।आयोजित भंडारे में क्षेत्रवासियों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मूर्ति की स्थापना और पूजा पाठ करने के उपरांत प्रसाद वितरण के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने कहा कि हनुमान जी को भगवान शिव का रुद्र अवतार और कलयुग का साक्षात् देवता भी माना जाता है,संकटमोचन की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते है। उक्त अवसर पर थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिह ने कहा कि वैसे तो भक्तों के लिए सब भगवान एक समान होते हैं लेकिन भगवान श्री राम के परमभक्त पवन पुत्र हनुमान जी की पूजा करने से उत्तम फल की प्राप्ति होती है।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान,वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार वर्मा और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।हवन पूजन के पश्चात आयोजित भंडारे में क्षेत्रवासियों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस संबंध में थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह का कहना है कि जन सहयोग से यह सभी कार्य हुए हैं ऐसे कार्यों को कर के मन को काफी संतोष मिलता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें