महराजगंज : जिसने दी पुलिस को अपरहण की सूचना, वही हो गया गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

परतावल- महराजगंज l श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल के मेन चौराहे के कप्तानगंज रोड़ से शुक्रवार की सुबह ग्यारह बजे एक 19 वर्षीय नव युवक के अपरहण की सूचना से हड़कम मच गया भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम बलुवा निवासी ओसामा उम्र 19 साल पुत्र सेराजुद्दीन ने अपने चाचा को मैसेज कर बताया कि मुझे पांच लोगों ने एक गाड़ी से अपहरण कर लिया है और गाड़ी के डिग्गी में बंद कर दिया है उसके चाचा सराफत पुत्र तुफैल ने बताया कि ओसामा और हम किसी काम से परतावल चौराहे पर आये थे परतावल चौकी के पास मोटरसाइकिल खड़ा कर दिया वह किसी काम से चौराहे की तरफ चला गया करीब आधे घंटे बाद मुझे उसने अपरहण करने का मैसेज किया।

उसका फ़ोन बंद हो गया अपरहण की सूचना परिजनों ने चौकी प्रभारी प्रिंस कुमार को बताया सूचना मिलते की पुलिस के हाथ पांव फूल गए पुलिस ने तुरंत मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है पुलिस ने शुरुवाती जांच में सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया तभी एक अज्ञात नम्बर से सराफत के पास दोबारा फ़ोन आया पुलिस ने नम्बर की जांच की तो पुलिस को ओसामा का लोकेशन गोरखपुर पता चला श्यामदेउरवा पुलिस ने गोरखपुर के पुलिस की मदद से ओसामा को कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया।

बरामद युवक को गोरखपुर पुलिस ने घटना स्थल परतावल चौक ले गई और घटना स्थल का जांच कियाइस संबंध में सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने अपहरण की सूचना देने वाले युवक को कुछ घंटों में बरामद कर लिया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है मामला फर्जी प्रतीत हो रहा है जांच कर विधिक कार्यवाई की जाएगीl

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना