भास्कर ब्यूरो…
महाराजगंज l प्रदेश सरकार बहु-बेटियों को लेकर तरह-तरह के योजनाएं व उनकी सुरक्षा के एहसास के कड़े एक्शन ले रही है। तो वही में महाराजगंज जिले के सिसवा निवासी पीड़िता पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा है। जिसकों लेकर पीडिता ने थक हारकर एसपी से शिकायत पत्र दे न्याय की गुहार लगाई है। बता दे की नगरपालिका सिसवा निवासी एक पीड़ित पिता ने एसपी कौस्तुभ को शिकायत पत्र में कहा किस्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 34 / 2022 धारा 506 IPC व 67A IT एक्ट में बरामद मोबाईल, जो अपराध में प्रयोग किया गया है, जो साक्ष्य मिटाने की नियत से अपने पदीय स्थिति का दुरुपयोग कर अभियुक्त को वापस कर व साक्ष्य मिटा दिया है ।
प्रार्थी ने बताया कि पुत्री का जीवन बर्बाद कर दिया गया तथा उसका फोटो वायरल कर न सिर्फ विवाह काट दिया गया बल्कि प्रार्थी की सामाजिक स्थिति को भी प्रभावित किया गया। बावजूद इसके चौकी इंचार्ज सिसवा अमित कुमार सिंह अभियुक्त से अनुचित धनलाभ लेकर पहले तो जबरिया सुलह करवा दिया गया, पुनः क्षेत्राधिकारी, निचलौल के हस्तक्षेप से उपरोक्त मुकदमा किसी तरह पंजीकृत हो गया तो अभियुक्त को लाभ पहुंचाने की साजिश के अंतर्गत उनके द्वारा प्रार्थी के सामने ही सम्बन्धित मोबाईल अभियुक्त को वापस कर दिया गया ताकि साक्ष्य के आभाव में विवेचना प्रभावित हो जाए। इस तरह की घटना और कृत्य से प्रार्थी सहित पूरा परिवार दुखी और भयभीत है।