घुघली/महराजगंज। विकासखंड घुघली के पिपरिया करंजा निवासी पर्यावरणविद दिनेश चंद्र गिरि उर्फ पेड़ बाबा ने ग्राम बारी गांव मांगलिक कार्यक्रम के अवसर पर पौध वितरण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया।
बताते चलें कि दिनेश चंद्र गिरि उर्फ पेड़ बाबा विगत कई वर्षों से पौधरोपण कर पर्यावरण मजबूती एवं धरती के सिंगार में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। इनका कहना है कि जिस तरह से प्रकृति का दोहन हो रहा है और पेड़ पौधे कम हो रहे हैं उसका दुष्प्रभाव मानव सहित समस्त जीव धारियों के ऊपर पड़ रहा है।
सरकार पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कार्य कर रही है लेकिन हम सभी जागरूक होकर पौधरोपण करें ताकि स्वच्छ एवं शुद्ध प्राकृतिक वातावरण का मार्ग प्रशस्त हो।