Maharajganj : सरदार पटेल जयंती पर कलेक्ट्रेट परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

Maharajganj : राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिसर में स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद एवं भारत सरकार में वित्त राज्यमंत्री माननीय पंकज चौधरी उपस्थित रहे। उनके साथ पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, फरेन्दा विधायक वीरेंद्र चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने भी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह एवं अपर जिलाधिकारी ने माननीय मंत्री की उपस्थिति पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट के अधिकारी, कर्मचारी तथा पुलिस बल तैनात रहे, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक