महाराजगंज : वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने घटना स्थल का किया निरीक्षण

दैनिक भास्कर व्यूरो

महाराजगंज । चौक बाजार में दक्षिणी चौक रेंज के सोनाड़ी मंदिर के उत्तर जंगल मे हुए तेंदुए के मौत के सिलसिले में वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया तो वही दोपहर बाद गोंडा पूर्वी के मुख्य वन अधिकारी अशोक प्रसाद सिन्हा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।सोमवार को सुबह करीब 8 बजे जामुन तोड़ने गए युवकों ने मृत तेंदुआ देख शोर मचाया था। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी वनकर्मियों को दिया था। वनकर्मी मौके पर पहुंच कर किसी को भी घटनास्थल पर जाने से रोक दिया था। घटना की जानकारी होने के लगभग 8 घंटे बाद रात में डीएफओ पुष्प कुमार कांधल सोनाड़ी मंदिर पहुंचे थे।

घटना स्थल पर पहुंचकर तेंदुए को ठेला पर रखकर रेंज परिसर चौक लेकर आये थे तथा मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए मृत तेंदुए को लेकर दक्षिणी चौक रेंज के रेंजर रवि कुमार गंगवार गोरखपुर चले गए थे।वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट के फील्ड ऑफिसर नवरोज नें बताया कि घटना की जानकारी सोमवार को शाम करीब 8 बजे मिली। इसलिए घटना स्थल पर नहीं पहुंच सके। मंगलवार को सुबह ही मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि नर तेंदुए की लंबाई करीब 1.20 मीटर तथा पूंछ समेत उसकी लंबाई करीब 2.30 मीटर रही होगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आये दिन जंगली सुअर का शिकार होता रहता है। तेंदुए के गर्दन में कसे तार तथा उसका जीभ बाहर निकलने वाली फोटो वायरल होने के बाद वनकर्मियों की वन्यजीव के संरक्षण को लेकर उदासीनता सामने आ गयी है। इसी लिए घटना की जानकारी लेने के लिए देर रात खड़े पत्रकारों को घटना स्थल पर नहीं जाने दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें