महाराजगंज : सामाजिक जिम्मेदारीयो के संग माँ रूपी दोहरी भूमिका निभाती है- पूर्व अध्यक्ष

महाराजगंज । नौतनवा नगर स्थित सेंट जेवियर्स एकेडमी विद्यालय में मातृ दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष नायला खान व विशिष्ट अतिथि के रूप में किरन जायसवाल तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नेहा जायसवाल ने केक काटकर कार्यक्रम का आगाज किया।मिस अनुष्का ने एक बार मे ही अपनी कलाकारी के द्वारा बेटे को दुलारती माँ की ऐसी तस्वीर उकेरी जिसे देख सभी आश्चर्य चकित हो गए।कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह देकर अभिवादन किया,कार्यक्रम में स्कूली बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने मातृ शक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “एक महिला अपनी ढ़ेर सारी जिम्मेदारियो को बिना थके,बिना रुके निभाती है साथ ही अपने बच्चे का पूरा ख्याल रखते हुए एक माँ के रूप में दोहरी भूमिका भी साथ-साथ निभाती हैं। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि “माँ बहुत खुश होती है जब उसका बच्चा हँसता है तथा जब वह रोता है तो बहुत दुखी हो जाती है, इस दुनिया में माँ ही एकमात्र ऐसी इंसान होती है जो अपने बच्चों के लिये पूरी निष्ठावान होती है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य उमर खान ने बताया कि “एक बच्चे को जन्म देने से लेकर उसे एक अच्छा इंसान बनाने एवं उसके चरित्र और पूरे जीवन को आकार देती है माँ, और अपने बच्चे की वृद्धि और विकास में माँ महत्वपूर्णं भूमिका अदा करती है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अर्श जाय0,उप प्रधानाचार्य रेशमा खान, मनोरमा पाण्डेय,अनुबा थापा, दिव्यांशी पाण्डेय के अलावा सभी छात्र -छात्राएं,अभिभावक गण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें