महाराजगंज : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो

महाराजगंज । चौक बाजार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरवा राजा बरई पट्टी निवासी शिवशरन वर्मा की 50 वर्षीय पत्नी मालती देवी बीती रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने चली गई । सुबह नहीं उठी तो परिवार के लोग संदेह होने पर जगाने पहुंच गए तो देखा की बिस्तर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में पड़ी हुई थी । घटना की सूचना किसी ने कोतवाली पुलिस को दी ।

कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं । जानकारी के अनुसार पति पत्नी में किसी बात को लेकर बाद विवाद हो गया उसके बाद पत्नी कमरे में सोने चली गई और पति नीचे कमरे में सोने चले गए । सुबह जब मालती देवी नहीं उठी तो परिजनों ने कमरें में पहुंच कर जगाने लगे । मालती को संदिग्ध परिस्थितियों में बिस्तर पर मृत पड़ा देख परिजनों ने शोर मचाया शोर शराबे को सुनकर अगल बगल के तमाम लोग इक्कठा हो गए ।

गांव में चर्चाओं के अनुसार मालती देवी गले में फसरी लगाकर खुद कुशी की हैं । जिससे लेकर गांव में चर्चाओं का विषय बना हुआ हैं। शव को फंदे से लटका देख परिजनों ने आनन फानन में रस्सी को कटकर शव को नीचे उतारा तथा आनन फानन में बिना पुलिस को सूचना दिए ही तड़के सुबह शव जलाने के लिए तैयारिया पूर्ण कर ली । ट्रैक्टर ट्रॉली पर लकड़ी लादकर दरहटा शमशान घाट पर चला गया था । लोग शव पहुंचने का इंतजार कर रहे थे ।

इधर परिजन शव को नहला धुला कर कफन में समेट कर ले जाने की तैयारी में थे कि किसी ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी । सूचना पाते ही चौकी इंचार्ज मनीष अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया साथ ही परिजनों से गहनता से पूछ ताछ किए तब तक मालती देवी के मैके वालों को इस घटना की जानकारी हो गई और पुलिस को फोन कर कहा की हम लोगों के आने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार होगा ।

मालती देवी का मरना संदिग्ध लग रहा हैं । बताते चलें कि मालती के पास पति के अलावा दो लड़के है । बड़ा लड़का आसमन व छोटा लड़का नागेश्वर है दोनों विवाहित हैं । जो दोनों भाई आपस में अलग रहकर जीवन यापन करते हैं । इस संबध में बागापार चौकी इंचार्ज मनीष तिवारी से पूछे जाने पर उन्होंने ने बताया की मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया गया तो प्रथम दृष्टया में गले में रस्सी का निसान यह साबित करता है कि खुद कुशी की गई है। पंचनामा कराने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें