
बलुअही धुस, महराजगंज। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रतनपुर टोला मुंडेरी में एक तेज़ रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होने से भयानक सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में भटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर शिवाला निवासी रजनीश गिरी, जो अपनी पल्सर बाइक से कहीं जा रहे थे, बुरी तरह घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंडोरी टोला के पास एक बोलेरो वाहन नियंत्रण खो बैठा और सीधे रजनीश गिरी की बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि रजनीश गिरी, पुत्र स्वर्गीय रामनिवास गिरी, गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही चिउटहां चौकी प्रभारी रणविजय वर्मा व कांस्टेबल सुरेश यादव तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को 108 एंबुलेंस से महाराजगंज जिला संयुक्त अस्पताल भिजवाया जहां उनका इलाज जारी है।
चौकी प्रभारी रणविजय वर्मा ने बताया कि बोलेरो वाहन को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई तहरीर प्राप्त होने के बाद की जाएगी