Maharashtra Assembly Elections 2024: बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट 25 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को 25 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी कर दी। इससे पहले भाजपा ने अपनी पहली सूची में 99 उम्मीदवारों और दूसरी सूची में 22 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। आज तीसरी सूची में 25 नामों की घोषणा के बाद भाजपा अब तक कुल 146 नामों की घोषणा कर चुकी है।

विधानसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा की तीसरी सूची में लोकसभा चुनाव में पराजित राम सातपुते पर पार्टी ने विश्वास जताया है और उन्हें मालशिरस से उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निजी सहायक सुमित किशोर वानखेड़े को भी टिकट दिया गया है।

भाजपा की तीसरी सूची में मुर्तिजापुर से हरीश मारोतिअप्पा पिंपले, कारंजा से साईप्रकाश दहाके, तेओसा से राजेश श्रीराम वानखड़े, मोर्शी से उमेश (चंदू) आत्मारामजी यावलकर, इरवी से सुमित किशोर वानखेड़े, काटोल से चरण सिंह बाबूलालजी ठाकुर, सावनेर से डॉ. आशीष रंजीत देशमुख, नागपुर मध्य से प्रवीण प्रभाकरराव दटके, नागपुर पश्चिम से सुधाकर विट्ठल राव कोहले,

नागपुर उत्तर से डॉ. मिलिंद पांडुरंग माने, साकोली से अविनाश आनंदराव ब्राह्मणकर, चंद्रपुर से किशोर गजाननराव जोर्गेवार, अरनी से राजू नारायण टोडसाम, उमरखेड़ से किशन मारुति वानखेड़े, डेगलुर से जितेश रावसाहेब अंतापुरकर, दहानू से सुरेश मेधा नोड, वसई से स्नेहा प्रेमनाथ दुबे, बोरीवली से संजय उपाध्याय, वर्सोवा से भारती हेमंत लवेकर, घाटकोपर पूर्व से पराग किशोरचंद्र शाह, आष्टी से सुरेश रामचंद्र धस, लातूर शहर से अर्चना शैलेश पाटिल चाकुरकर, मालशिरस से राम विट्ठल सातपुते, कराड उत्तर से मनोज भीमराव घोरपड़े और पलुस-कडेगांव से संग्राम संपतराव देशमुख को उम्मीदवार बनाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें