महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024:  शिवसेना -यूबीटी ने जारी की 15 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

मुंबई: शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। पहली सूची में उद्धव ठाकरे ने 65 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। अब तक ठाकरे 70 नामों की घोषणा कर चुके हैं। महाविकास आघाड़ी में सीटों के बंटवारे में शिवसेना यूबीटी को 90 सीटें मिली हैं। बाकी 20 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा जल्द हो सकती है।

शिवसेना की दूसरी सूची में शिवसेना के ग्रुप लीडर अजय चौधरी को शिवडी और पूर्व विधायक अनिल गोटे को धुले से जबकि जयश्री शेल्के को बुलढाणा से उम्मीदवार बनाया गया है। शिवसेना की दूसरी सूची में धुले शहर से अनिल गोटे, चोपड़ा से राजू तडवी, जलगांव शहर से जयश्री सुनील महाले, बुलढाणा से जयश्री शेलके, दिग्रस से पवन श्यामलाल जयसवाल, हिंगोली से रूपाली राजेश पाटिल, परतुर से आसाराम बोराडे , देवलाली से योगेश घोलप, कल्याण पश्चिम से सचिन बसर, कल्याण पूर्व से धनंजय बोडारे, वडाला से श्रद्धा श्रीधर जाधव, शिवडी से अजय चौधरी, भायखला से मनोज जमसुटकर, श्रीगोंडा से अनुराधा राजेंद्र नागवड़े और कनकवली से संदेश भास्कर पारकर को उम्मीदवार बनाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें