महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा: ‘संविधान धर्मग्रंथ से अधिक मूल्यवान’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने शुक्रवार को दादर स्थित चैत्यभूमि पर जाकर भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान हमारे लिए किसी भी धर्मग्रंथ से अधिक महत्वपूर्ण है। इस देश को महाशक्ति बनाने का एकमात्र तरीका भारतीय संविधान है, जिसका हम सभी अपने जीवन में पालन करते हैं।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद थे। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम चैत्यभूमि स्थित इंदु मिल में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का स्मारक तैयार कर रहे हैं। यह काम थोड़ा धीमा हो रहा है, लेकिन हम इसे बहुत जल्दी पूरा करना चाहते हैं। मुझे बहुत ख़ुशी है कि मुझे बाबा साहब की हर स्मृति से जुड़ने का अवसर मिला। बाबा साहेब के जीवन पर नजर डालें तो आश्चर्य होता है, क्योंकि एक इंसान अपने जीवन में इतने सारे काम कैसे कर सकता है। मैं तो यही कहूंगा कि ये कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था है, लेकिन अगर ऐसी हजारों संख्याएं भी एक कर ली जाएं तो भी बाबासाहेब का ज्ञान और विवेक पूरा नहीं हो सकता।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू