
शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के पुत्र एवं विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा है कि उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से 48 घंटे का और समय मांगा था जिससे उन्होंने इंकार कर दिया। ठाकरे ने शिव सेना के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में संवाददाताओं से कहा,“हमारी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ बातचीत अभी जारी है। हमें सिर्फ राज्यपाल की ओर से कल शाम साढ़े सात बजे संदेश मिला कि क्या शिव सेना सरकार बनाने की इच्छुक है और इसके लिए उन्होंने हमें आज शाम साढ़े सात बजे तक का समय दिया था जो पर्याप्त नहीं था।”
उन्होंने कहा कि हमने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है लेकिन अभी भी हमारी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से चर्चा जारी है। चर्चा है कि राकांपा प्रमुख शरद पवार कांग्रेस से समर्थन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से संपर्क में हैं। लेकिन कांग्रेस ने अभीतक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
महाराष्ट्र में एनसीपी को सरकार बनाने का आमंत्रण, राजभवन से आया फोन
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर राजनीतिक स्थितियां पल-पल बदल रही हैं। सरकार गठन को लेकर शिवसेना के दावे को कमजोर मानते हुए राज्यपाल ने विधानसभा में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी एनसीपी को आमंत्रित किया है। एनसीपी विधायक दल के नेता अजित पवार ने रात करीब 8.30 बजे पत्रकारों को बताया कि राजभवन से फोन आया था। पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने शीघ्र ही राजभवन जा रहा है।
एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने पत्रकारों को बताया कि राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने रविवार को शिवसेना को सरकार गठन के लिए 24 घंटे का समय दिया था, लेकिन सोमवार शाम सात बजे राजभवन पहुंचा शिवसेना प्रतिनिधिमंडल 145 विधायकों के समर्थन को लेकर राज्यपाल को लिखित रूप से आश्वस्त नहीं कर सका। इसके बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और पार्टी विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने दो दिन की और मोहलत मांगी, लेकिन राज्यपाल ने इससे इनकार कर दिया।
राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 105, शिवसेना 56, एनसीपी 54, कांग्रेस 44 और अन्य छोटी पार्टियों ने 16 सीटें जीती हैं। 13 निर्दलीय भी विधानसभा में पहुंचने में कामयाब हुए हैं।















