Maharashtra Lockdown News: ठाणे में कोरोना का कहर, 16 इलाकों में लगा लॉकडाउन

एक तरफ देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान जोरों पर है, वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों में कोविड 19 के मामले इस कदर बढ़ने लगे हैं कि मुंबई के ठाणे में तो प्रशासन को एक बार फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह लॉकडाउन ठाणे के 16 इलाकों में 31 मार्च तक लगाया गया है। इन इलाकों को कोविड हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। सोशल मीडिया पर #Lockdown ट्रेंड कर रहा है, जिस पर Memes बनाकर लोग अपना दुख बयां कर रहे हैं।

ठाणे के लोगों का हाल…

https://twitter.com/Pintumi16091203/status/1369147873141526529?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1369147873141526529%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral-adda%2Ftrending%2Fmemes-flood-after-lockdown-imposed-in-thane-16-covid-19-hotspots-till-march-31-twitter-reaction-51499%2F

बता दें, देश में अबतक 2 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

खबरें और भी हैं...