महाराष्ट्र: एनसीपी के पास सिर्फ रात 8.30 तक सरकार बनाने का समय, फंसी शिवसेना

विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 18 दिन बाद भी महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है। महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक गहमागहमी के बावजूद नई सरकार की तस्वीर कब तक साफ होगी अभी तय नहीं हो है। सोमवार को दिन भर दावे किए जाते रहे कि एनसीपी, कांग्रेस के समर्थन से शिवसेना सरकार बनाने जा रही है। हालांकि सोमवार शाम तक कांग्रेस ने समर्थन की चिट्ठी ही नहीं दी और शिवसेना के हाथ से सरकार बनाने का मौका छूट गया। अब राज्यपाल ने एनसीपी को 24 घंटे में सरकार बनाने का न्योता भेजा है। एनसीपी के पास आज रात 8.30 बजे तक का वक्त है।

सोमवार को महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन देने के लिए 10 जनपथ में लंबी मीटिंग चल रही थी। इस दौरान मीडिया में खबर आती है कि कांग्रेस शिवसेना-एनसीपी की संभावित सरकार को  समर्थन देने के लिए तैयार है, खबरें यहां तक आईं कि कांग्रेस इस सरकार को बाहर से समर्थन देगी और बदले में विधानसभा में स्पीकर का पद मांग सकती है। लेकिन 10 जनपथ के बोर्ड रूम में कुछ और ही चल रहा था।

LIVE UPDATE

  • राकांपा प्रमुख शरद पवार से यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस और राकांपा के बीच आज एक बैठक होनी है। उन्होंने कहा, कौन कहता है कि कोई बैठक है? मुझे नहीं पता।

  • केसी वेणुगोपाल और ए.एके एंटनी सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे।
  • सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से मुंबई जाने के लिए कांग्रेस के नेताओं को मना किया गया है।
  • महाराष्ट्र के चुनावी मंथन को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल से बात की है।
  • कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक पर कन्फ्यूजन बरकार है। जानकारी के मुताबिक, सुबह 10:30 बजे बैठक होनी थी लेकिन अब तक सोनिया गांधी के घर कांग्रेस का कोई नेता नहीं पहुंचा है। माना जा रहा है कि कांग्रेस-एनसीपी संपर्क में तो हैं, लेकिन फिलहाल पत्ते नहीं खोलना चाहते।
  • एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा है कि कल (सोमवार) हमने पूरा दिन कांग्रेस के समर्थन पत्र का इंतजार किया क्योंकि कांग्रेस के बिना हमारे समर्थन का कोई मतलब नहीं है।
  • शरद पवार ने कहा कि हम कांग्रेस से बात करेंगे और राज्यपाल से ज्यादा वक्त मांगने की कोशिश करेंगे।
  • शिवसेना नेता संजय राउत से लीलावती अस्पताल में मिलने के लिए एनसीपी चीफ शरद पवार पहुंचे हैं।

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने किया ट्वीट, लिखा- हम होंगे कामयाब

  • महाराष्ट्र के सियासी घमासान के बीच कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्वीट कर कहा, कांग्रेस के पास सरकार बनाने के लिए कोई नैतिक अधिकार नहीं है, ये बीजेपी और शिवसेना का फेलियर है कि उन्होंने राज्य को राष्ट्रपति शासन के कगार पर खड़ा कर दिया है।
  • महाराष्ट्र में सुबह 10 बजे से सरकार की हलचल शुरू हो जाएगी। सुबह 10 बजे कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक होगी तो सुबह 11 बजे एनसीपी विधायक दल की बैठक होगी।
  • एनसीपी के पास सरकार बनाने के लिए आज शाम 8.30 बजे तक का वक्त है।
  • महाराष्ट्र में पिछले 48 घंटे में राजनीतिक घटनाक्रम पूरी तरह से बदल गया है। पहले शिवसेना को न्योता मिला लेकिन वह 24 घंटे में समर्थन पत्र नहीं जुटा पाई, ऐसा ही अब एनसीपी के साथ हुआ है। अगर एनसीपी 24 घंटे में समर्थन नहीं जुटा पाती है तो राज्य में राष्ट्रपति शासन के आसार बढ़ सकते हैं।

जानें कल (सोमवार) क्या-क्या हुआ 

  • शिवसेना संसद का केन्द्रीय मंत्री पद से इस्तीफा 
  • सोमवार सुबह 10.30 बजे केन्द्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफा देने का ऐलान किया। दोपहर तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर बीजेपी को इस्तीफा सौंप दिया। इस सब शरद पवार की शर्त पर हुआ और इसी के साथ शिवसेना एनडीए से अलग हो गई। दोनों पार्टियों के बीच करीब 30 साल पुराना नाता था।
  • एनसीपी ने कांग्रेस पर छोड़ा समर्थन का फैसला 
  • सोमवार सुबह 11.30 बजे मीडिया से बातचीत के दौरान एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि अभी कांग्रेस ने कुछ साफ नहीं किया है, इसलिए अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की जा सकती है। कांग्रेस की बैठक खत्म होने के बाद भी समर्थन को लेकर कोई घोषणा की जा सकेगी।
  • पवार की सोनिया गांधी से फोन पर चर्चा 
  • सोमवार दोपहर करीब 2 बजे उद्धव ठाकरे ने शरद पवार के साथ लंबी बैठक की। ठाकरे ने सोनिया गांधी को दो बार फोन कर समर्थन मांगा। इसके बाद शरद पवार की सोनिया गांधी से फोन पर बात हुई। उसके बाद से ही समर्थन पर अटक गई। सोनिया गांधी के तरफ से आने वाली जिस चिट्ठी का शिवसेना को बेसब्री से इंतजार था वो नहीं आई।
  • 4 बजे की बैठक के बाद फैसला टाला
  • सोमवार शाम 4 बजे महाराष्ट्र के नेताओं के साथ सोनिया गांधी की बैठक हुई। इस बैठक में प्रियंका गांधी भी मौजूद रही। इस बैठक में शामिल ज्यादातर विधायक चाहते थे कि नई सरकार में शामिल हुआ जाए। लेकिन एके एंटनी ने कहा कि कट्टरपंथी छवि की शिवसेना को समर्थन करने से हमें भविष्य में नुकसान होगा। इसलिए पहले कुछ शर्तें मनवानी होंगी।
  • बंगाल में नुकसान का डर
  • सोमवार शाम 6 बजे कांग्रेस में तय हुआ कि शिवसेना की सीधे समर्थन देने के बजाए एनसीपी को आगे रखा जाए उसे लगता है कि शिवेसना को सीधे समर्थन देने से उसे बंगाल के विधानसभा चुनावों में नुकसान हो सकता है।
  • राजभवन में सोनिया की चिट्ठी का इंतजार करते रहे आदित्य ठाकरे 
  • सरकार बनाने का दावा करने के लिए आदित्य ठाकरे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले। समर्थन साबित करने के लिए उन्होंने राज्यपाल से 48 घंटे का समय मांगा। जिस मनाने से राज्यपाल ने साफ इनकार कर दिया।
  • सरकार बनाने का समीकरण 
  • एनसीपी-54
  • कांग्रेस-44
  • शिवसेना-56
  • कुल-154
  • बहुमत का आंकड़ा- 145
  • बीजेपी-105

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

19 + = 29
Powered by MathCaptcha