आर्य समाज मंदिर में मनाया गया महर्षि बाल्मीकि जयंती उत्सव

संगति का महत्व महर्षि वाल्मीकि से सीखें – संजय शर्मा

भास्कर समाचार सेवा
जहांगीराबाद। नगर में आर्य समाज के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकि जयंती उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संजय शर्मा रहे जिन्होंने महर्षि बाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालकर उनके जीवन से सीख लेने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की शुभारंभ वैदिक मंत्रों से यज्ञ कर किया गया।
रविवार को नगर के लाल कुआं स्थित आर्य समाज मंदिर परिसर मे महर्षि वाल्मीकि जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा रहें। उन्होंने महर्षि बाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगति का महत्व हमें बाल्मीकि जी से सीखना चाहिए। क्योंकि जब वह गलत संगति में रहें तो एक डाकू के रूप में रहें किंतु जब वह ऋषियों की संगति में रहें तो एक महान महर्षि बाल्मीकि हो गए, जिन्होंने दुनिया के महान ग्रंथ रामायण की रचना कर डाली। इसी ग्रन्थ से आज दुनिया भगवान राम और उनके आदर्शों को जानती है। इस मौके पर वाल्मीकि समाज से पधारे अविनाश, शिवकुमार, अर्जुन, मुकेश, बबलू समेत दर्जनों लोगों को क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। आर्य समाज के प्रधान नगेन्द्र रावल ने कार्यक्रम मे पधारे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

ये लोग रहे मौजूद
वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मदनपाल, सुभाष शर्मा,श्रीपाल शर्मा, अशोक शर्मा, भूपेंद्र रावल, अजय वार्ष्णेय, वेद प्रकाश, आकाश अग्रवाल, दिग्विजय राजौरा, वेदांश अग्रवाल, अशोक तोमर, तरुण गिरी, शिवकुमार गर्ग, अमित गर्ग, मोहित गर्ग आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें