विजयदशमी पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा लखना द्वारा आयोजित हुआ महासम्मेलन

भास्कर समाचार सेवा

इटावा/लवेदी। विजय दसमी पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा लखना द्वारा विराट क्षत्रिय महासम्मेलन का आयोजन कर गणमान्य लोगो का सम्मान एव हवन पूजन का कार्यक्रम सिया गार्डन बेरी खेड़ा रोड लखना में आयोजित किया गया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिमनी विधायक रविंद्र सिंह तोमर, राजा विजय प्रताप सिंह जूदेव , छेत्रपाल सिंह तोमर, वीरू भदोरिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता जगत बहादुर सिंह राठौर उर्फ कोट साहब एव संचालन समाजसेवी शिव कुमार सिंह चौहान उर्फ संजू भैया ने किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभात फेरी वालों को सम्मानित करके किया गया ।
क्षत्रिय महासभा लखना इकाई की बैठक सिया गार्डन बेरी खेरा रोड में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में दशहरा मिलन समारोह शासन की गाइड अनुसार मनाने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर बैठक में सर्वसम्मति से समाज हित में प्रस्ताव भी पारित किए गए। जानकारी देते हुए सुघर सिंह चौहान ने बताया कि क्षत्रिय महासभा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाना चाहिए।

बैठक में सेवानिवृत्त सैनिकों के सम्मान सहित गरीब बच्चियों की शादी में सहयोग की बात भी कही गई। बैठक में मौजूद लोगों ने अपने-अपने विचारों को रखा तथा संगठन को किस तरह से मजबूत किया जाए तथा उसकी रूपरेखा तय की गई। विधायक रविंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सबसे पहले हम लोगों को अपने संस्कारों और मूल्यों को पहचानना होगा। अपने चरित्र को पहचानना होगा और इतिहास के पन्नाों को उलटकर पढ़ना होगा। साथ ही इतिहास के गौरवशाली तथ्यों को जन-जन तक पहुंचाना होगा और उसका खुद ब खुद पालन करना होगा। तब जाकर के हमारे समाज का भला होगा। नरेंद्र सिंह बाबूजी ने भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई। इस अवसर पर दिमनी विधायक रविंद्र सिंह तोमर,राजा विजय प्रताप सिंह जूदेव, वीरू भदौरिया , महाबल सिंह चौहान गुरुजी, डॉक्टर प्रबल प्रताप सिंह चौहान, कुंवर भूपेंद्र सिंह तोमर कुंअर छेत्रपाल सिंह तोमर , सुरेंद्र सिंह परिहार उर्फ गुड्डू भैया शिव भूषण सिंह चौहान,संतोष सिंह चौहान उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष, क्षत्रिय महासभा युवा जिला अध्यक्ष राहुल पवार, नरेंद्र सिंह बाबूजी, बसंत सिंह चौहान, सज्जन सिंह राजावत ,सुरेंद्र सिंह चौहान, शेर सिंह भदोरिया,अजय भदौरिया बरेला ,वैभव भदौरिया युवा कवि, राम भुवन सिंह चौहान, प्रमोद सिंह चौहान ,अरुण सिंह चौहान ,अरविंद सिंह चौहान ,प्रदीप सिंह चौहान ,पत्रकार रामकुमार सिंह चौहान ,डॉक्टर राजेश सिंह चौहान, राजू सिंह राजावत पुजारी, अरुण सिंह चौहान,सहित अन्य मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें