महासंग्राम 2022 : जनता को गुमराह कर “शक्तिमान से गंगाधर” का चोला पहन आना चाहते है मैदान मे..

टिकट के लिए दिग्गजों को छूट रहा पसीना

बहराइच। टीवी के रुपहले पर्दे पर दिख चुके बच्चों के चर्चित सीरियल शक्तिमान की कहानी 2022 मे होने वाले विधान सभा के चुनावी महासंग्राम मे जरूर तरोताजा कर रही है। देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा से भले ही कुछ नेता मनभेद को लेकर सरकने लगे है। पर आज भी टिकट के लिए मौजूदा भाजपा के विधायकों ने पाँच साल के निगेटिव रिपोर्ट को लेकर काफी चिंतित भी है जिससे अपने पुत्रों को चुनावी अखाड़े मे उतारने के लिए काफी उतावले से है। लेकिन जनता अब नेताओ की चाल को समझ चुकी है उसे पता चल चुका है कि “शक्तिमान ही गंगाधर है और गंगाधर ही शक्तिमान” है। जिसे जनपद की सातों विधानसभा सभाओं में कैसरगंज, पयागपुर, बहराइच, मटेरा, नानपारा, बलहा व महसी संघटन भी टोह ले रही है। जिसमें कई भाजपा विधायको के सर पर संकट के बादल भी मंडरा रहे हैं। इस स्थित को भाँपते हुए कुछ नेता संघ व भाजपा के नेताओ के यहाँ राजधानी लखनऊ ही नही दिल्ली मे अपने-अपने आकाओं के यहाँ गुहार लगाना शुरू कर दिए है। वैसे राजनैतिक गलियारों की माने तो जनपद की विधानसभा कैसरगंज व बहराइच सदर पर विधायक के पाँच साल के रिपोर्ट कार्ड पर कुछ अटकले ज्यादा ही लग रही है। जिससे इन सीटों पर लोगो की निगाहे कुछ ज्यादा ही टिकी है जिस कारण यहाँ पर फेर बदल की भी संभावना कुछ ज्यादा बन रही है। लोगो का मानना है कि इन सीटों पर उनके ही कुछ लोगो ने उन्हे कही का नही छोड़ा जिसका खामियाजा भी उन्हे भुगतना पड़ रहा है। यही हाल रहा तो जरूर दाँव उल्टा पड़ सकता है। वैसे जानकारों की माने तो जनपद की कुछ और भी सीटे है जहाँ पर लोगो की टिकट को लेकर प्रतिष्ठा दाँव पर लगी है जिससे लोग इस बार अपने पुत्रों की ताजपोशी करवाना चाहते पर बीते पाँच वर्षों रिपोर्ट कार्ड को लेकर वोटर जान चुका है कि पाँच साल “मुंगेरी लाल के सपनो” को देखने मे बीत गया अब वह जान चुका है कि मैदान में यदि शक्तिमान की जगह गंगाधर को लाया गया तो नेताओ को कड़ी चुनौतियो का भी सामना करना पड़ सकता है। लोग अब कोई भूल करना नही चाहते।जिसके संकेत भी दिखाई देने लगे है।

जनपद बहराइच की विधानसभा की सीटे

1-कैसरगंज
2-पयागपुर
3-बहराइच
4-मटेरा
5-नानपारा
6-बलहा
7-महसी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें